विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1916 पर शिकायत दर्ज कराए

mp news hindi, World Consumer Rights Day, Consumer Rights Day Celebrated, Consumer Helpline Number,Indian Consumer Helpline,India News Hindi, Live News Hindi, Breaking News, Taza Khabar, Madhya Pradesh,

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1916 पर शिकायत दर्ज कराए
World Consumer Rights Day 2023 India
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1916 पर शिकायत दर्ज कराए

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1916 पर शिकायत दर्ज कराए

रतलाम/हमारे अधिकार न्यूज, विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च को जनपद पंचायत सैलाना में आयोजित किया गया जिसमें एक संगोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कैलाशीबाई चारेल थी। अध्यक्षता सदस्य जिला उपभोक्ता आयोग रतलाम श्रीमती जयमाला संघवी द्वारा की गई।

स्वागत उद्बोधन जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चोधरी द्वारा देते हुए विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के संबंध में जानकारी दी गई तथा उपस्थित अतिथियों, उपभोक्ताओं का स्वागत किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति मंडवारिया ने खाद्य में मिलावट एम पैकिंग वस्तुएं खरीदते समय किस प्रकार की सावधानी बरते, की जानकारी दी।

सहायक नियंत्रक नापतोल श्री नसीमुद्दीन खान द्वारा संगोष्ठी में उपभोक्ताओं को नापतोल विभाग से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने भी क्या-क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए बताया। एसडीएम श्री मनीष जैन ने उपभोक्ताओं को बाजार से वस्तु खरीदते समय बिल की अनिवार्यता के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चांदी और सोने में मिलावट के संबंध में अधिक शिकायतें मिल रही है। इस संबंध में भी जांच कराई जाए। नापतोल निरीक्षक कृषि उपज मंडी सैलाना में तोल कांटों की जांच हेतु शिविरों का आयोजन करें। उपभोक्ता अपनी शिकायतें उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1916 पर दर्ज कराएं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोष आयोग रतलाम की सदस्य श्रीमती जयमाला संघवी ने कहा कि आजकल उपभोक्ता ऑनलाइन वस्तुएं बुलाते हैं उसमें सावधानी रखना चाहिए। उपभोक्ता ई दाखिला के माध्यम से ऑनलाइन उपभोक्ता आयोग में ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। जिला उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोषण आयोग रतलाम में लोग अपना वाद सीधा दायर कर सकते हैं जिसमें किसी भी वकील की आवश्यकता नहीं होती है।

इस दौरान नागपुर विभाग खाद्य औषधि प्रशासन, संचालक गैस एजेंसी द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। गैस एजेंसी संचालक श्री भंवर सिलावट द्वारा उपभोक्ताओं को गैस सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। संचालन श्री नसीरुद्दीन खान द्वारा किया गया। आभार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री कादंबिनी धकाते ने किया।

 

इसे भी पढ़ें : सरकारी स्कूल में निकली शिक्षकों की सीधी भर्ती जल्द करे आवेदन