विधार्थियो के लिए करियर मेले का आयोजन हुआ

Career Fair, Students, Madhya Pradesh, Government School,

विधार्थियो के लिए करियर मेले का आयोजन हुआ
Government School Organised Students Job Fair

विधार्थियो के लिए कैरियर मेले का आयोजन हुआ

हमारे अधिकार न्यूज़/ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संदला में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को विषय चयन एवं  करियर संबंधी जानकारी देने हेतु करियर मेले का आयोजन किया गया।
करियर मेले में शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर रोहित राय,  मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के अनिल नायमा , शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय  रतलाम से एमबीबीएस कर रहे छात्र कुलदीप जाट द्वारा विज्ञान गणित एवं कॉमर्स विषय के द्वारा उनकी रूचि कौशल एवं क्षमता अनुसार लक्ष्य किस प्रकार निर्धारित करना एवं लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सकल प्रयास कैसे किया जाता है,इसके बारे में विस्तृत  जानकारी प्रदान की   गई ।                   करियर मेले का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। तत्पश्चात शिक्षक लच्छीराम गोयल , प्रमोद पांचाल द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पहार से किया गया ।
सर्वप्रथम परिचय एवं विषय चयन तथा आईसीएस करियर ऐप की जानकारी सुमित सिंह चौहान द्वारा दी गई।
प्रतियोगी परीक्षा संबंधी जानकारी जानकारी राधेश्याम पोपंडिया द्वारा छात्र छात्राओं को प्रदान की गई ।
आईटी सेल के जिला प्रभारी विशाल वर्मा द्वारा परंपरागत एवं   नवनिर्मित केरियर की जानकारी प्रदान की गई।
उद्योग एवं उद्यमशीलता की जानकारी बैंक के नायमा द्वारा दी गई।
छात्र-छात्राओं के  करियर संबंधी समस्याओं का समाधान अतिथियों द्वारा किया ।
विद्यालय के शिक्षक नवल सिंह चौहान श्रीमती कामिनी कांबले पीएस भिड़े एवं श्रीमती लीला डोडवे द्वारा छात्र-छात्राओं को करियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
विद्यालय में करियर से संबंधित चार्ट्स एवं  पोस्टर्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
 कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मुकेश पुरोहित एवं अंत में आभार प्रदर्शन प्रमोद पंचाल द्वारा किया गया।