अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करते मां बेटे धराए लाखों की स्मैक जप्त : Ratlam Police

Mp Police, Ratlam Police, Mp News Hindi, Hindi News Latest, Trending News Hindi, Live News Hindi,Taza Khabar, Madhya Pradesh, Smugglers, Arrested,sp ratlam sidhdhart bahuguna,

अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करते मां बेटे धराए लाखों की स्मैक जप्त : Ratlam Police
Smugglers Arrested Ratlam police sp sidhdhart bahuguna ips

अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करते मां बेटे धराए लाखों की स्मैक जप्त : Ratlam Police

50 लाख रुपये अंतर्राष्ट्रीय मूल्य की 505 ग्राम ब्राउनशुगर के साथ तस्कर मां बेटा गिरफ्तार

रतलाम/हमारे अधिकार न्यूज, रतलाम एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देकर बताया की मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को अलर्ट कर मुखबिर के बताए अनुसार बस की चेकिंग की गई जिसमे महाराष्ट्र अकोला के मां बेटे अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर स्मैक की तस्करी करते पाए गए उक्त दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है जिससे आरोपियों की और भी लिंक का पता लगाया जा सके। 

घटना का संक्षिप्त विवरण – 

जिला रतलाम से नशीले पदार्थों की तस्करी की सूचना पर प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा ने सभी थाना प्रभारियो को आदेशित किया है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार व नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान के मार्गदर्शन में सूचनाओं की तस्दीक एवं सटीक जानकारी हेतु मुखबीरों के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने हेतु थाना प्रभारी स्टेशन रोड किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । 

थाना स्टेशन रोड रतलाम पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की एक बस क्रमांक MP 09 FA 8951  में एक महिला जिसने जामुनी रंग का हिजाब पहना हैं तथा एक लडका सफेद रंग की शर्ट व बाल बडे होकर चोटी रख रखी हैं जो दोनों अवैध ब्राउन शुगर  स्मेक लेकर इंदौर तरफ जाने वाले हैं । उक्त बस शाम 07:00 के करीबन फव्वारा चौक से चलेगी तब उसमे बैठेंगे । मुखबिर की सूचना पर रवाना होकर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को पकडा व विधिवत तलाशी लेने पर उनसे 505 ग्राम मादक प्रदार्थ ब्राउन शुगर स्मेक बरामद की जाकर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया । 

जप्त मादक पदार्थ की अन्तर्राष्ट्रिय कीमत लगभग 50 लाख रूपये है। आरोपिगणों को माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड प्राप्त करके इस गिरोह के रतलाम तथा अन्य स्थानों  के सदस्यों के बारे मे तथा पूर्व में भी तस्करी के संबंध में पूछताछ की जावेगी। 

गिरफ्तार आरोपी:- 

        1.अफजल खान पिता खलील खान पठान उम्र 24 साल              निवासी आकोट फेल अकोला महाराष्ट्र 

  1. मल्लिका खातून पति खलील खान पठान उम्र 55 साल निवासी आकोट फेल अकोला महाराष्ट्र 

अन्य वारदातें- जानकारी के अनुसार आरोपी अफजल खान पिता खलील खान पठान निवासी आकोट फैल अकोला महाराष्ट्र के विरुद्ध आकोट फैल थाने में एनडीपीएस का प्रकरण दर्ज हैं तथा स्वयं मल्लिका खातुन पति खलील खान पठान निवासी आकोट फैल अकोला महाराष्ट्र की भी अपने क्षैत्र में ब्राउन शुगर की पुडियां बेचने की शोहरत हैं । आरोपिगणों के विषय में सम्बंधित लोकल पुलिस से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा रही हैं । 

जप्त मश्रुका- 250 ग्राम एवं 255 ग्राम ब्राउन शुगर के दो पैकेट जिसका अंतर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 50 लाख रुपये हैं, दो मोबाईल तथा नगदी 1810/- रुपये 

सराहनीय भूमिका -- निरीक्षक किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उप.निरी. सचिन डावर, उ.नि. सत्येन्द्र रघुवंशी, स.उ.नि. प्रदीप शर्मा, स.उ.नि. आई.एम. खान, स.उ.नि. एम.आई. खान, प्र.आर.357 मुकेश औसारी आर.315 दीपक मकवाना, आर.908 निलेश पाठक, आरक्षक 15 अभिषेक पाठक, म.आर.986 प्रतिभा परिहार, आरक्षक 198 जितेन्द्रसिंह, आर. 597 विजय शेखावत, आर. 217 पवन मेहता, आरक्षक 132 धर्मेन्द्र मईडा, आरक्षक 906 मुकेश कुमावत, आरक्षक 766 राहुल मारु ।