आलोट पुलिस द्वारा ड्राई डे पर पकड़ी लाखो रूपिए की अवैध शराब

Illigal liquor,Ratlam Police Seazed,Mp Police,Mp News,Hindi News Mp, Latest News, Taza Khabar,Ratlam News,

आलोट पुलिस द्वारा ड्राई डे पर पकड़ी लाखो रूपिए की अवैध शराब
Illigal liquor Seazed Ratlam Alot Police Holi dry day

आलोट पुलिस द्वारा ड्राई डे में पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब

रतलाम/हमारे अधिकार न्यूज, रतलाम पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही निरंतर कार्यवाही के अंतर्गत एवं त्योहारो के दौरान आपराधिक गतिविधियों पर विशेष निगरानीपूर्वक कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिषेक तिवारी (भापुसे) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम सुनील पाटीदार (रापुसे) के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी (रापुसे) के निर्देशन में थाना प्रभारी आलोट शिव मंगल सिंह सेंगर द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही करते हुये दिनांक 08.03.2023 को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम खामरिया में पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर मोकमसिंह के पुराना टीन शेड के बाड़े मे पहुचे जो दो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे जिनसे एक आरोपी विनोदसिंह पिता प्रतापसिंह जाति सोंधिया राजपुत उम्र 26 साल निवासी मिण्डली थाना बड़ावदा हा.मु. ग्राम खामरिया को पुलिस द्वारा पकड़ा जिसके कब्जे से कुल 66 पेटी देसी व अग्रेजी अवैध शराब जप्त की एवं आरोपी मोकमसिंह पिता सरदारसिंह निवासी खामरिया मौके से भाग निकला। आरोपी ड्राई डे के दिन अवैध शराब सप्लाय करने की फिराक में थे। कार्यावाही उपरांत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय पेश किया जावेगा।

गिरफ्तारी आरोपी : विनोदसिंह पिता प्रतापसिंह जाति सोंधिया राजपुत उम्र 26 साल निवासी मिण्डली थाना बडावदा हा.मु. ग्राम खामरिया

फरार आरोपी : मोकमसिंह पिता सरदारसिंह निवासी खामरिया

जप्त सामाग्री : कुल 66 पेटी देसी व अग्रेजी अवैध शराब कीमती लगभग 165000 /- रु

सराहनीय भुमिका :

निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर, उनि विष्णु वास्कले, उनि पंकज राजपूत, आरक्षक 37 अंतिम चौहान, आरक्षक 1198 बाबुलाल मालवीय, आरक्षक 549 राजेश चौधरी, आरक्षक 194 राधेश्याम चौहान, आरक्षक 1036 सुगडसिंह, महिला आरक्षक 1143 उदिता कनासिया, आर. शक्तिपाल सिंह सिसौदिया की भूमिका रही।

देखे वीडियो : 

इसे भी पढ़ें : रतलाम में एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त कर की मृतकों को 4–4 लाख देने की घोषणा