जाने अखिल भारतीय बार परीक्षा कब होगी संपन्न : AIBE

All India Bar Examination, Exam, AIBE, Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, Latest Hindi News, Today News in Hindi, Latest News Hindi

जाने अखिल भारतीय बार परीक्षा कब होगी संपन्न : AIBE
All India Bar Exam 2023

अखिल भारतीय बार परीक्षा AIBE-XVIII (2023) में शामिल होने के इच्छुक अभिभाषक दिनांक 30/09/2023 तक ऑनलाइन फार्म भरकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं |

बॉर कौंसिल आॅफ इण्डिया, नईदिल्ली ने सामान्य और पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों / परीक्षार्थियों के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 45% और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के परीक्षार्थियों के लिए 40% तय किया है |

नवीन अधिवक्ता दिनांक 30/09/2023 तक ऑनलाईन फार्म भर कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

इन्दौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया ने बताया है कि अखिल भारतीय बार परीक्षा- 18 AIBE- XVIII संभवत: दिनांक 29/10/2023 को सम्पन्न होंगी।गोपाल कचोलिया ने बताया है कि वर्ष 2009 के पश्चात विधि स्नातक की उपाधि उत्तीर्ण करने वाले व्यक्ति जब विधि व्यवसाय हेतु सनद प्राप्त करने के लिए अपने आवेदन मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ,जबलपुर को भेजते हैं,तब मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर उनका नाम अपनी सदस्यता सूची में दर्ज कर के उन्हें विधि व्यवसाय हेतु पहले प्रावधिक प्रमाणपत्र जारी करती है। उक्त प्रमाणपत्र के आधार पर नामांकित व्यक्ति दो वर्ष तक विधि व्यवसाय कर सकता है। ऐसे व्यक्ति को बार कौंसिल आफ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली अखिल भारतीय बार परीक्षा ( जो सामान्यतः छह माह के अंतराल में साल में दो बार आयोजित होती है।) में शामिल होकर अखिल भारतीय बार परीक्षा उत्तीर्ण करना जरुरी होता है।

नामांकन दिनांक से दो वर्ष की अवधि में परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करने वाले व्यक्ति को उक्त दो वर्ष की अवधि समाप्त होने के दिन से लेकर उक्त परीक्षा उत्तीर्ण करने की समयावधि तक अपना विधि व्यवसाय बन्द करना पड़ता है।

परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात ही मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर उन्हें मूल सनद व विधि व्यवसाय हेतु प्रमाणपत्र प्रदान करती है।

जिन व्यक्तियों ने विधि स्नातक की उपाधि वर्ष 2009 तक उत्तीर्ण कर ली थी, उन्हें अखिल भारतीय बार परीक्षा नहीं देनी पड़ती है।बार कौंसिल आॅफ इण्डिया नईदिल्ली ने सामान्य श्रेणी और पिछड़े वर्ग के परीक्षार्थियों/उम्मीदवारों के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 45% तय किया है और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के परीक्षार्थियों / उम्मीदवारों के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 40% तय कर दिया है।

इन्दौर अभिभाषक संघ के गोपाल कचोलिया ने बताया है कि सभी नवीन अभिभाषक लम्बे समय से परीक्षा की तारीख तय नहीं होने के कारण असमंजस की स्थिति में थे। अब परीक्षा की तारीख तय होने से असमंजस दूर हो गया है।

गौरतलब है कि परिषद परीक्षा कार्यक्रम में कभी भी संशोधन कर सकती है।

इसे भी पढ़े : धार टीआई चौहान के आते ही पुलिस को मिली बड़ी सफलता