विवेकानन्द युवा पुरस्कार के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित : रतलाम

विवेकानन्द युवा पुरस्कार के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित : रतलाम

रतलाम , मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा राज्य के विकास और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्यरत युवाओ द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को सम्मानित करने हेतु प्रतिवर्ष 15 से 29 वर्ष के युवाओं को युवा पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा के परिपालन में जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विवेकानन्द युवा पुरस्कार के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि विवेकानन्द युवा पुरस्कार के लिए पात्रता आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होना चाहिए। जिस वित्तीय वर्ष का पुरस्कार दिया जाना है, उस वित्तीय वर्ष की 31 मार्च को उसने 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली गई हो तथा 29 वर्ष से कम होना चाहिए। प्रत्येक वर्ष दिए जाने वाले पुरस्कार की संख्या 15 से अधिक नहीं है। पुरस्कार के लिए चयनीत युवाओं को पदक, प्रमाण पत्र, शाल तथा 50 हजार रुपए (प्रति युवा) नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्र में सामुदायिक विकास गतिविधियों जैसे स्वास्थ्य, पर्यावरण, अनुसंधान और नवाचार, संस्कृति, मानव अधिकारों के प्रचार, कला और साहित्य, पर्यटन, पारम्परिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, खेल, सामुदायिक सेवा जैसे सामाजिक क्षेत्र में युवाओं के उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाएगा। आवेदन MPSEDC के पोर्टल https://awards.mp.gov.in एवं विभागीय पोर्टल https://dsywmp.gov.in के माध्यम से 25 दिसम्बर 22 तक आमंत्रित किए गए हैं। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। जिला स्तरीय समिति में अध्यक्ष कलेक्टर, सदस्य पुलिस अधीक्षक, सदस्य सचिव जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, सदस्य जिला शिक्षा अधिकारी, रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी, जिला समन्वयक नेहरु युवा केन्द्र तथा उस विभाग का अधिकारी जिस क्षेत्र का पुरस्कार हो, रहेंगे।