यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले जान ले इस ट्रेन में नही मिलेगा चादर,कंबल,तकिया

Indian Railways, Train, Passenger Train,

यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले जान ले इस ट्रेन में नही मिलेगा चादर,कंबल,तकिया

यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले जान ले इस ट्रेन में नही मिलेगा चादर,कंबल,तकिया

डॉ. अम्‍बेडकर नगर-बान्‍द्रा (ट) स्‍पेशल एक्‍सप्रेस में लीनन एवं ओबीएचएस की सुविधा नहीं 

रतलाम। गाडियों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए उन्‍हे सुविधा देने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. अम्‍बेडकर नगर से बान्‍द्रा(ट) के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। 

कोविड के उपरांत रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली लगभग सभी ट्रेनों में लीनन(चादर, कंबल, तकिया) की सुविधा आरंभ कर दी गई है तथा सभी प्रमुख ट्रेनों में ओबिएचएस(ऑनबोर्ड हाऊस कीपिंग) की सुविधा भी उपलब्‍ध है। वर्तमान में रतलाम मंडल के डॉ. अम्‍बेडकर नगर से आरंभ होने वाली गाड़ी संख्‍या 09326/09327 डॉ. अम्‍बेडकर नगर बान्‍द्रा (ट) में  लीनन एवं ओबीएचएस की सुविधा उपलब्‍ध नहीं है। 

यात्रीगण कृपया गाड़ी संख्‍या 09326/09327 डॉ. अम्‍बेडकर नगर बान्‍द्रा (ट) स्‍पेशल में यात्रा से पूर्व लीनन साथ रखना सुनिश्चित करें ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। 

इसे भी पढ़े : यात्रीगण कृपया ध्यान दे ! 25 दिसम्‍बर, 2022 को नागदा-रतलाम-नागदा स्‍पेशल पैसेंजर निरस्‍त